Sunday, January 26, 2014

मैं उसे पसन्द करता हूँ

कल फेसबुक  मित्र   महेश पुनेठा  के साथ चेट करते हुए यह कविता मिली । यह महेश को बहुत पसन्द है और मुझे भी । गणतंत्रदिवस की शुभकामनाओं के साथ आप सब के लिए महेश की यह ताज़ा कविता  



उसके पास पति नहीं है
  •                महेश पुनेठा

उसके पास पति नहीं है
पिता भी बचपन में ही चल बसे
एक छोटा भाई है उसका
उसके और छोटे भाई के बीच
लगभग11-12 वर्ष का अंतर है
माँ उस क्षेत्र की सबसे पहली महिला दुकानदार है

वह समाज सेवा करती है
अनेक महिला संगठनों से जुड़ी है
महिला उत्पीड़न-शोषण के मुद्दों पर
वह अक्सर लड़ती-झगड़ती मिल जाती है
अक्सर पुरुष साथियों के साथ काम करना पड़ता है उसे
पर कोई नहीं पूछता उससे उनके बारे में
उसे आए दिनों घर से बाहर रहना पड़ता है
घर लौटने में तो अक्सर देर हो जाती है
पर उसे इस बात पर कभी कोई टेंशन नहीं होता है
बस एक बार माँ को सूचित कर देती है फोन से

जब कभी पढ़ने में कुछ अधिक रम जाता है उसका मन
देर रात तक भी पढ़ती रहती है
तब सुबह देर तक ताने रहती है चादर
जल्दी उठने का भी उसे कभी कोई टेंशन नहीं

जब मन करता है उसका लांग ड्राइव में जाने का
निकाल अपनी कार या बाइक चल देती है
पहाड़ी नदी की तरह
कोई उससे फेरुवा नहीं कहता है
कोई नहीं पूछता कहाँ गई थी और क्यों?

वह कभी जींस-टाॅप कभी सलवार-कमीज
तो कभी साड़ी में भी दिख जाती है
वह अपने जीवन के सारे फैसल खुद लेती है

इन दिनों वह आपदा राहत कार्यों में लगी है
वह जब भी घर से निकलती है
 मुहल्ले की औरतें अपनी छत की रैलिंग पर खड़ी
उसको दूर तक जाते देखती रहती हैं
जैसे देख नहीं खोज रही हैं सदियों से कुछ और
हमेशा भीतर की ओर लौट आती हैं खोजती हुई
जहाँ खोकर रह जाती हैं
कुछ चुनी-अनचुनी गुफाओं और बाड़ों में
और याद करने लग जाती हैं
तमाम कड़वे फलों के बीच

कुछ मीठे फलों के स्वाद को।

3 comments:

  1. बहुत लाजवाब संवेदनशील रचना ...

    ReplyDelete
  2. कविता अच्छी लगी . खासकर अंतिम पैरा समाज में स्त्री की मानसिकता की बनावट को बहुत बेहतर ढंग से समझा गया है . सामाजिक ढांचे में आमतौर पर कैसे ढलती है स्त्री और इस ढांचे को तोड़ कर अपना रास्ता स्वयं बनाने वाली स्त्री को किस नज़रिए से देख पाती है . कविता पढ़ कर सुभाष पन्त की कहानी 'चाय घर में लड़की' याद आयी जिसमें एक जगह लड़की कहती है कि यदि वे झूठ नहीं बोलेंगी तो मारी जाएँगी . स्त्री की स्वतंत्रता के मसले पर समाज दरवाजे खिड़कियाँ बंद करके बैठ जाता है जाता है और पुरुष स्त्री के लिए चिर परिचित जुमला दोहरा देता है कि औरत को समझना बहुत कठिन है . समाज ने उसकी सीमाएं इस तरह निर्धारित कर रखी हैं कि सीमा रेखा पर संभल कर चलना भी उनके लिए खतरे से खाली नहीं है . -' हमेशा भीतर की ओर लौट आती हैं खोजती हुईं '. पुनेठा जी ने इस कविता में स्त्री को एक तरह के नयेपन के साथ देखा है . आज कविता से पाठक की मांग ही कविता से बदलते हुए समय की संवेदनाओं को पकड़ने की और उसके लिए उचित शिल्प की खोज करने की है न कि वस्तु और शिल्प को बार -बार दोहराने की . इस दृष्टि से भी कविता अच्छी लगी . 'और याद करने लग जाती है / तमाम कडवे फलों के बीच / कुछ मीठे फलों के स्वाद को ' - बेहतर . महेश पुनेठा और अजेय दोनों को बधाई .

    ReplyDelete
  3. यह स्त्री मुझे भी बेहद पसन्द है ! प्रेम करने की हद तक ! लेकिन महेश पुनेठा का प्रश्न झकझोरता है , प्रेम और पसन्द की बात दूसरी है --- क्या हम अपनी पत्नी को इस स्त्री के रूप में 'देख' सकते हैं ? मैं ज़रा आगे जा कर पूछता हूँ -- 'झेल' सकते हैं ?

    ReplyDelete