Sunday, September 19, 2010

आकंठ के समकालीन हिमाचल की हिन्दी कविता विशेषांक का विमोचन

१९ सितम्बर २०१० को ऊना , हिमाचल प्रदेश में 'आकंठ' के हिमाचल की कविता पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन हुआ। सुरेश सेन 'निशांत' के अतिथि सम्पादन में प्रकाशित इस विशेषांक का विमोचन पत्रिका के मुख्य सम्पादक हरिशंकर अग्रवाल की उपस्थिति में ऊना के उपायुक्त श्री के आर भारती ने किया । इस अवसर पर 'लोकाकायत' के सम्पादक बलराम, 'शिखर' के सम्पादक केशव , 'असिक्नी' के सम्पादक निरंजन देव शर्मा ,हिमाचल के सुपरिचित कवि सुरेश सेन निशांत , आत्मा रंजन , ईशिता, प्रदीप सैनी, सहित दो दर्जन कवि मौजूद थे। हरिशंकर अग्रवाल ने बताया की इस परिघटना से 'आकंठ' ने इतिहास रचा है और हिमाचल की हिन्दी कविता को नई पहचान भी मिली है। बलराम व हरिशंकर अग्रवाल

.......के आर भारती, केशव , और सुरेश सेन निशांत।

अग्रवाल जी की धर्म पत्नी के साथ ईशिता


इस अवसर पर लघुपत्रिकाओ की एक प्रदर्शनी भी रखी गयी। पत्रिकाए सजाते हुए आयोजक -- निशांत तथा कवि कुलदीप शर्मा

द्वितीय सत्र में गंभीर कविता पाठ का आनंद लिया गया ।








3 comments:

  1. सादर प्रणाम !
    '' आकंठ '' कि हार्दिक बधाई हमारी और से एवं '' आखर कलश '' परिवार कि और से भी स्वीकार करियेगा ,
    बधाई .
    सादर !

    ReplyDelete
  2. अजेय जी, ये तो हम हिमाचल वासियों के लिए बड़े गौरव की बात है... और आप का ब्लॉग सराहनिए है .....

    ReplyDelete
  3. अजेय जी,
    बधाई एवं चित्र हम तक पहुँचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हिमाचलवासियों के लिए गर्व की बात है.

    ReplyDelete